रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। सीओ सिटी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की कुछ दिनों से रुद्रपुर से बाइक चोरी होने की सूचनाएं मिल रही थी। जिसपर अलग अलग टीम का गठन किया गया था। कल देर शाम ट्रांजिट कैंप पुलिस शमशान घाट गंगापुर रोड में चेकिंग अभियान चलाए हुए थे तभी एक बाइक में दो युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम को चेकिंग करता देख चालक सकपका गया। पेपर दिखाने को कहा गया तो वह वहां से भागने का प्रयास किया पुलिस के तत्परता से दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही पूछताछ में दोनों आरोपी के पास से दो और अन्य बाइक भी बरामद कर ली गई है। पुलिस पूंछतांछ में आरोपी ने अपना नाम दीपक शर्मा उर्फ़ लुटिया और विजय शर्मा बताया। दोनों आरोपी यूपी के रहने वाले हैं। कुछ समय पहले ही रुद्रपुर आकर ट्रांजिट कैम्प में रह रहे थे। इनका पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है यह पहले भी चोरी के मामले में जेल भी जा चुके थे।