आय के नए स्रोत विकसित होंगे,बहस से बचें, जानिए आज का राशिफल

Share Now

धनु राशि ::- सुख सुविधाओं पर ध्यान देंगे,प्रबंधकीय योजनाओं को गति मिलेगी। करीबियों की सुनेंगे,रिश्तों में ऊर्जा रहेगी। सहजता से आगे बढ़ते रहें, बहस और अहंकार से बचें। सुख सुविधाओं पर जोर बनाए रखेंगे, निजता को बढ़ावा देंगे। पारिवारिक विषयों में सक्रियता दिखाएंगे।
धार्मिक कार्यों का आयोजन हो सकता है। किसी निकट मित्र की सलाह और सहयोग से आप अपने बिगड़े काम ठीक से कर सकते हैं।
इस समय बेहतरीन धनदायक परिस्थितियां बन रही हैं। पूरे कॉन्फिडेंस के साथ अपनी आर्थिक नीतियों पर भी काम करें। योग्यता व क्षमता द्वारा आपको उचित व सम्मानजनक परिणाम हासिल होंगे।
आज मन में उदासीनता छाई रहेगी शरीर में ताजगी तथा मन में खुशी का अभाव रहेगा। आपका स्वभिमान भंग न हो इसका ध्यान रखें। जमीन तथा वाहन आदि का काम ध्यान से करें।


Share Now