रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिले के खटीमा में दोहरे हत्याकाण्ड की खबर से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। ताजा जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने खटीमा स्थित एक मंदिर के पुजारी और उनके शिष्य की हत्या कर दी। बदमाशों की मारपीट में एक अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि नकाबपोश बदमाशों ने खटीमा के सुरई रेंज के बीहड़ जंगल में स्थित बारामल मंदिर के पुजारी सहित दो लोगों को डंडो से पीटा। मारपीट में पुजारी और उनके शिष्य की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। खबरों के मुताबिक बदमाशों ने मंदिर के दानपात्र को लूट लिया। मामले की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे हैं।