देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,738 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 40 संक्रमितों की मौत हुई है।
देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,41,45,732 हो गई है वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,34,933 पर पहुंच गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,689 हो गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है। स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.50 प्रतिशत है। संक्रमण की दैनिक दर 5.02 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 4.63 प्रतिशत दर्ज की गई है।
वहीं स्वस्थ होने की संख्या बढ़कर 4,38,84,110 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।
देशव्यापी कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान के तहत भारत में अभी तक 206.21 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।