रुद्रपुर।महिलाओं द्वारा ज्वेलर्स के साथ ठगी की घटनाए आए दिन सामने आती हैं और ये महिलाएं इतनी शातिर होती हैं की ये दुकानदार को अपनी बातों में इस तरह उलझाती हैं की दुकानदार कुछ समय के लिए सब कुछ भूल सा जाता है। ऐसा ही एक ठगी के मामले में रुद्रपुर में एक सुनार ( ज्वेलर ) के साथ हुई। जहाँ दो महिलाएं एक सुनार को चपत लगाकर चंपत हो गईं। फरार दोनों महिलाएं करीब एक लाख रुपये की चेन के बदले नकली सोने की चेन दे गईं। सुनार ने महिला की चेन को पिघलाकर देखा तो वे नकली निकलीं। ठगी का एहसास होने पर सुनार ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस दुकान व आसपास के सीसीटीवी खंगालने में जुटी है।
बृहस्पतिवार दोपहर मुख्य बाजार पांच मंदिर के पास भल्ला ज्वैलर्स की दुकान पर दो महिलाएं सोने की चेन लेने पहुंची। दुकान स्वामी मनोज भल्ला ने बताया कि महिलाओं ने एक सोन की चेन दिखाकर उसे बदलकर दूसरी चेन लेने की बात कही। इस पर उन्होंने महिलाओं को सोने की चेन दिखाईं। इनमें एक चेन पसंद करने पर उसका मूल्य करीब एक लाख चार हजार रुपये बना। जबकि महिलाओं की चेन का मूल्य एक लाख रुपये था। इस पर महिलाओं ने उन्हें चार हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए और फिर चेन लेकर चली गईं।
मनोज ने बताया कि महिलाओं की सोने की चेन को पिघलाकर देखा तो उसमें सिर्फ दस फीसदी ही सोना था। बाकी उस पर धातु लगी थी। इसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा व मनोज छाबड़ा आदि पदाधिकारियों को जानकारी दी। इस पर व्यापारी नेता भी दुकान पर पहुंच गए। बाजार चौकी इंचार्ज पंकज मेहर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।