अब क्रिकेट ही नहीं बैडमिंटन में भी है भविष्य, उत्तराखंड के युवाओ की प्रतिभा को बस एक अवसर चाहिए, बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारम्भ: भारत भूषण चुघ

Share Now

रूद्रपुर। देवभूमि उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। सरकार के सहयोग से खेल विभाग खिलाड़ियों को हर आवश्यक खेल सुविधा उपलब्ध करा रही है। यह बात डिसेबल्स स्पोर्टिंग सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाज सेवी भारत भूषण चुघ ने आज प्रातः मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में एसपी ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आगामी 19 व 20 मई को होने वाली जिला स्तरीय विद्यालय बैडमिंटन चैंपियनशिप की ट्राफी का अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी शरद जोशी के साथ अनावरण करने के पश्चात उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि अन्य खेलों के साथ बैडमिंटन खेल में भी देश के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। केंद्र एवं राज्य सरकार खेल तथा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। पिछले कुछ वर्षों में देश के खिलाड़ियों ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सैकड़ों पदक जीतकर अपने परिवार, शहर, जिला, राज्य व देश का नाम गौरवान्वित किया। ऐसे खिलाड़ियों को केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा नगद धनराशि से सम्मानित किया। ताकि अपनी खेल प्रतिभा को और निखारने में उनके समक्ष किसी भी तरह से आर्थिक परेशानियां न आएं। उन्होंने कहा प्रदेश में खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए रोजगार के भी बेहतर अवसर मौजूद रहते हैं। श्री चुघ ने कहा कि डिसेबल्ड स्पोर्टिंग सोसायटी खेल प्रतिभाओं को आगे बढाने के लिए हमेशा कार्य करती रही है। जिसके लिए प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई जाती हैं। जिसमे पैरा खिलाड़ियों के लिए विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं भी शामिल हैं। श्री चुघ ने सभी खिलाड़ियों से अनुशासन व खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने को कहा। साथ ही उन्होंने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह प्रतियोगिता अंडर 9, अंडर 11, अंडर 13, अंडर 15, अंदर17 तथा अंदर 19 आयु वर्ग में आयोजित की जा रही है। जिसमें जनपद ऊधम सिंह नगर के सभी सातों ब्लॉकों के विभिन्न स्कूलों से सैकड़ों विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं। इस मौके पर संजय अरोरा, हार्दिक, मोहन, विपिन, अर्चना, हिमांशु, अजीत, शौर्य अरोरा, डा. अजीत सुजॉय, गोबिंद सिंह, आदित्य, डा. तुलू, कमल पंवार, लोकेश, संतोष व संजय अग्रवाल आदि मौजूद थे।


Share Now