राम मंदिर के सहारे किसको है सामिया लेक सिटी के कायाकल्प की उम्मीद, क्या बदला सामिया लेकसिटी में?

Share Now

कुमाऊ का एक ऐसा हाउसिंग प्रोजेक्ट जो एक समय में यहाँ का लैंडमार्क हुआ करता था। जब कुमाऊ में औद्योगिक विकास अपनी अंगड़ाई लें रहा था तो उस विकास का गवाह कुमाऊ का दिल कहा जाने वाला तराई का रुद्रपुर औऱ उसके आस पास बनने वाले हाउसिंग प्रोजेक्ट्स भी बन रहे थे। एक के बाद एक कई हाउसिंग औऱ कमर्शियल प्रोजेक्ट्स नें रुद्रपुर पंतनगर में स्थापित होने वाली कंपनियों में काम करने वाले हजारों लाखों लोगों की लो बजट में घर खरीदने की उमीदो को पूरा किया। ऐसा ही एक हाउसिंग प्रोजेक्ट सामिया लेकसिटी सैकड़ो एकर में फैला अपनी सुंदरता औऱ ओपन स्पेश को लेकर काफी चर्चाओं में था। जहाँ शरू के दौर में तो प्रोजेक्ट लोगों की उम्मीद के अनुरूप बनता औऱ बसता गया पर एक समय के बाद कंपनी के कुछ कर्मचारीयों नें इस प्रोजेक्ट में अपना सपनों का घर लेने वाले लोगों को इस कदर छला की ये प्रोजेक्ट अपने आप कई विवादों में घिर गया

कंपनी के मालिकों की नाक के नीचे कुछ कर्मचारीयों नें धोखे औऱ जालसाजी का ऐसा खेल खेला की सामिया बिल्डर्स की सालों की बनी बनाई इमेज को कुछ ही समय में मिट्टी में मिला दिया। हालांकि समय के साथ कानून औऱ कंपनी नें भी उन कर्मचारियों पर यथासंभव कार्यवाही की औऱ आज सामिया बिल्डर्स वापस अपने वजूद को पाने में कई कदम अपने ड्रीम प्रोजेक्ट सामिया लेक सिटी में उठा रहा है जिसका प्रमाण कल 22 तारीख को सामिया लेक सिटी में रहने वाले सैकड़ो परिवार देते दिखे।

क्या कहा सामिया लेक सिटी हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष नें

कल जहाँ पूरा देश अयोध्या में राममंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मना रहा था वहीं सामिया लेक सिटी में भी सामिया बिल्डर्स के द्वारा वहाँ के रहवासियों के लिए एक भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें वहाँ के रहवासियों नें भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जब हमनें उस सोसायटी के अध्यक्ष कुंदन राठौर जो की एक लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल भी हैं औऱ जिन्होंने एक समय में सामिया बिल्डर्स के खिलाफ हर जगह एक लंबी लड़ाई भी लड़ी कहीं ना कहीं अब एक बार पुनः सामिया बिल्डर्स की बदली कार्यशैली औऱ प्रोजेक्ट के बदलते स्वरुप से काफी खुश औऱ आस्वस्थ दिखे। कुंदन राठौर नें यहाँ तक कहा की उम्मीद है की जिस तरह अब सामिया बिल्डर्स पिछले कुछ महीनों से अपनी गलतियों को सुधार रहा है औऱ आगामी कही गई अपनी योजनाओं के अनुरूप काम करता है तो सोसायटी में रहने वाले सैकड़ो परिवार उनके साथ है औऱ उम्मीद जताते हैं की वो वापस इस लेकसिटी को कुमाऊ का एक लेंडमार्क प्रोजेक्ट बनाएंगे।

क्या कहा कंपनी के प्रमोटर्स नें

राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सामिया लेक सिटी में पहुँचे सभी डाइरेक्टर्स मरगूब त्यागी, सुरेन्द्र बहुगुणा, कैलाश कुमार,अमोद कुमार शुक्ला,आदि नें जहाँ सोसायटी में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लिया वहीं सभी नें भविष्य में वापस सामिया लेक सिटी के आगामी बदले हुए स्वरुप के लिए अपनी बात को पुरजोर तरीके से रखा। जिसका समर्थन औऱ विश्वास वहाँ के रहवासी भी करते दिखे। जिस तरीके से सोसायटी में आज डेवलपमेंट औऱ साफ सफाई नें वापस से प्रोजेक्ट की सुंदरता को उकेरा है वहीं सोसायटी में हाल ही में बने मंदिर के बाद सामिया बिल्डर्स की बातों में कहीं ना कहीं दम भी दिखता नजर आता है।


Share Now