नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध लगातार जारी है। आज युद्ध के 25वें दिन रूसी सेना ने मारियुपोल शहर में एक आर्ट स्कूल पर बमबारी की है। बताया जा रहा है कि इस स्कूल में 400 से अधिक यूक्रेनी नागरिकों ने शरण ली थी और हमले के बाद सभी लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। बता दें कि इससे पहले बीते रोज रूसी सेना ने यूक्रेन के एक थिएटर पर बमबारी की थी, जिसमें कम से कम एक हजार नागरिकों ने शरण ली थी। उधर रूसी सेना द्वारा लगातार यूक्रेन के शहरों पर कब्जा किया जा रहा है। हालात यह है कि यूक्रेन में हर तरफ तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमीर जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से जंग रोकने के लिए सीधी बातचीत करने की अपील की है। जेलेंस्की ने स्विट्जरलैंड की सरकार से भी रूसी अमीरों का पैसा जब्त करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यूरोपीय शहरों में रहकर स्विस बैंक में पैसा रखने वाले रूसी अमीर वहां की सेना को यूक्रेन को तबाह करने के लिए पैसा दे रहे हैं। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने वीडियो मैसेज में भले ही मॉस्को से सीधी बातचीत की अपील की है, लेकिन तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तैयप अर्दोआन के चीफ एडवाइजर ने दावा किया है कि पुतिन फिलहाल ऐसी बातचीत के लिए तैयार नहीं है। अर्दोआन के प्रवक्ता की भी भूमिका निभा रहे इब्राहिम कलिन ने कहा, पुतिन का मानना है कि लीडर्स लेवल पर मीटिंग की पोजिशन फिलहाल नहीं आई है।