
नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े महायुद्ध का आज 19वां दिन है। इस दौरान रूस लगातार यूक्रेन के शहरों पर बमबारी, गोलीबारी कर रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार कीव को अलग-थलग करने के लिए रूस द्वारा भारी बमबारी की जा रही है, जिससे लोग सहमे हुए हैं। बताया जा रहा है कि रूस की सेना ने कीव पर कब्जा करने के लिए उसके आस-पास के इलाकों में भारी गोलीबारी की है। कीव को यूक्रेन के बाकी हिस्सों से काटने के लिए रूसी सेना की ओर से बीते 24 घंटों में पश्चिम हिस्से को भी निशाना बनाया गया। यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि रूसी सेना ने एंटोनोव विमान कारखाने पर हमला किया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए। वहीं समाचार एजेंसी एएनआइ ने यूक्रेनी राष्ट्रपति के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच के हवाले से कहा है कि रूसी हमले में अब तक 2,500 से अधिक मारियुपोल निवासी मारे गए हैं। सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रूस ने ऐसी तबाही मचाई है जिसका दुनिया ने उचित आकलन नहीं किया है। वहीं रूस ने इसका खंडन किया है।







