यूपी में 25 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही नई सरकार का गठन हो जायेगा। फिलहाल यूपी मंत्रिमण्डल को लेकर भाजपा हाईकमान में मंथन चल रहा है। सूत्रों की मानें तो शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। इकाना स्टेडियम को सजाया जा रहा है और यहीं पर योगी आदित्यनाथ दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे। वहीं बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए 50 हजार अतिथियों को निमंत्रण दिया गया है। हालांकि, कार्यक्रम में 80 हजार लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है। शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बनेंगे। उनके आगमन को लेकर तैयारियों को पूरा करा लिया गया है। पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर 112 हेडक्वार्टर पर उतरेगा। वहां से वे सड़क मार्ग के जरिए इकाना स्टेडियम पहुंचेंगे। इस समारोह के लिए पीएम मोदी, गृहमंत्री शाह, रक्षामंत्री राजनाथ के साथ-साथ तमाम भाजपा के शीर्ष नेतृत्व, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री सहित विपक्षी दलों में कांग्रेस से अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव, बसपा से मायावती समेत तमाम दिग्गजों को आमंत्रण भेजा गया है।
Related Posts
कार्यों में सफलता मिलेगी, विवाद से दूर रहें, जानिए आज का राशिफल
- admin
- September 27, 2022
- 0