नैनीताल : समाजसेवी प्रताप भैय्या की बारहवीं पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

Share Now

नैनीताल ::- आचार्य नरेन्द्र देव शिक्षा निधि एवं भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में उपरोक्त संस्थाओं के संस्थापक एवं समाजसेवी प्रताप भैय्या की बारहवीं पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को विद्यालय परिसर में विभिन्त कार्यक्रमों को आयोजन किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा बेला तोलिया रही। विद्यालय के बाल सैनिकों ने मुख्य अतिथि को विद्यालय प्रांगण में भव्य परेड की सलामी दी । मुख्य अतिथि बेला तोलिया ने प्रताप भैय्या के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम को शुभारम्भ किया। उपस्थित अतिथियों ने भी प्रताप भैय्या के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।

प्रताप भैय्या



विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने इस अवसर पर सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किये । आचार्य नरेन्द्र देव शोध संस्थान की निदेशक डॉ. नीता बोरा शर्मा ने मुख्य अतिथि व उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया और उन्होंने प्रताप भैय्या के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रताप भैय्या युवाओं से कहा करते थे कि ये ऊर्जावान बनें और समाज व देश के लिए अच्छा काम करें और अपने खेत में काम करने के साथ साथ उच्च शिक्षा भी ग्रहण करें । व हम सब को उनके बताये मार्ग पर चलना है । विद्यालय के प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता ने सभी का स्वागत करते हुए विद्यालय का संक्षिप्त इतिहास बताया।



इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र डॉ.महेन्द्र राना , असिस्टेन्ट प्रोफेसर , डिपार्टमेन्ट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज सर जेसी बोस टैक्निकल कैम्पस , भीमताल कुमाऊं विश्वविद्यालय को प्रताप भैय्या एवार्ड से मुख्य अतिथि के कर – कमलों से सम्मानित किया गया । इस समारोह में वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त कर प्रताप भैय्या के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रताप भैय्या ने शिक्षा व समाज उत्थान के जो कार्य किये उनसे आज समाज को बहुत लाभ मिल रहा है वे एक राष्ट्रवादी चिन्तक थे उनका कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण मानवतावादी था ।

इस अवसर पर डॉ.आशा खाती, आरोही संस्था के सचिव गोपाल नेगी , समाजवादी विचारक सुरेश परिहार,खीमराज सिंह बिष्ट , जगदीश चन्द्र लोहनी , डॉ. मनोज बिष्ट , ज्योति प्रकाश , तारा बोरा , एडी त्रिपाठी , एड राम सिंह बसेड़ा, चेत सिंह बिष्ट , त्रिलोक सिंह बिष्ट , केदार सिंह , नागेन्द्रनाथ प्रो.चन्द्रकलां रावत , डॉ. शशि पाण्डे , डॉ.लज्जा भट्ट , मोहन सिंह सयाना , लक्ष्मण सिंह नेगी समेत अन्य लोग मौजूद रहें।


Share Now