देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक का आयोजन किया।इस दौरान प्रधानमंत्री ने जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि लोगों की सेवा करना भी एक एक सौभाग्य है और सभी लोग इसमें तन मन से लगे रहें, वहीं उन्होंने कहा कि नए भारत का सपना जिलों और गांवों से ही पूरा होगा। पीएम ने जिलाधिकारियों के इनोवेटिव आइडिया की भी खूब तारीफ की। इस बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री, गवर्नर आदि भी शामिल हुए।
वहीं पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में जिलाधिकारियों को नए लक्ष्य के साथ आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि वह अपने जिलों में कुपोषण, भुखमरी को जड़ से खत्म करने का लक्ष्य रखें। पीएम ने गुड गवर्नेंस का जिक्र करते हुए कहा कि जिलाधिकारियों को सभी कार्यों की ब्लाक लेवल पर मानिट्रिंग करने को कहा वहीं जिलाधिकारियों से कहा कि कोई भी जिला सरकार की योजनाओं से अच्छूता नहीं रहना चाहिए।

इस बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री, गवर्नर आदि भी शामिल हुए।
