बागेश्वर::- जिला पर्यटन विभाग बागेश्वर द्वारा विश्व पर्यटन दिवस के अवसर उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद् देहरादून के तत्वाधान में विधानसभा क्षेत्र कपकोट के केदारीबगढ़ मैदान में पैराग्लाईडिंग शो का आयोजन किया गया। जालेख से केदारीबगड़ मैदान तक फ्लाई हिमालया नोड, बागेश्वर पाईलट जगदीश चन्द्र जोशी, सौरम बिष्ट, पूरन धगोटी एवं दीपक पंत पैराग्लाईडिंग पाईलटों द्वारा 12 से 15 मिनट तक उड़ान भरी गयी। इस कार्यक्रम का आयोजन शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख कपकोट गोविन्द सिंह दानू, नगर पंचायत अध्यक्ष गोविन्द सिंह बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश सिंह ऐठानी द्वारा किया गया। विवेकानन्द विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, हिचौड़ी कपकोट में पर्यटन से सम्बन्धित निबन्ध प्रतियोगीता कराई गयी, जिसमें प्रथम- आयुष जोशी, द्वितीय- कुछ ज्योति शाही एवं तृतीय- कुछ कीर्ति मिश्रा को पुरस्कार वितरित किया गया एवं अन्य 40 छात्रा / छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख कपकोट गोविन्द सिंह दानू द्वारा कहा गया कि कपकोट क्षेत्र में पर्यटन की अपार सम्भावना है। जिस के लिए भविष्य में यहाँ पर पर्यटन विभाग के सहयोग से पैराग्लाईडिंग की प्रतियोगिताऐं प्रारम्भ कि जायेगी। नगर पंचायत अध्यक्ष गोविन्द सिंह बिष्ट द्वारा कहा गया की कपकोट ब्लाक में साहसिक पर्यटन की अत्यधिक सम्भावना है। विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश ऐठानी ने कहा की पैलाग्लाईडिंग के क्षेत्र में अधिक से अधिक कार्य किया जायेगा।
इस अवसर जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने बताया की कपकोट क्षेत्र में प्रथम बार विश्व पर्यटन दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिस में यहाँ पर पैराग्लाईडिंग शो का आयोजन कराया गया, भविष्य में इस प्रकार की प्रतियोगिताऐं एवं साहसिक खेल यहाँ पर करायी जायेगी। अक्टूबर प्रथम सप्ताह से ट्रैक ऑफ द इयर का आयोजन भी कराया जा रहा है। जिसमें देश के टूर आपरेटर द्वारा ट्रैकिंग ग्रुप पिण्डारी ग्लेशियर में लाये जायेगे, प्रत्येक दल में 15-20 व्यक्तियों द्वारा ट्रैकिंग की जायेगी, ट्रैकिंग दल द्वारा अपना पंजीकरण पर्यटन विभाग में ऑनलाईन करना होगा, जिसके बाद अधिकाम 300 ट्रैकर को धनराशि रू. 2000 पर्यटन विभाग द्वारा सब्सिडी के रूप में दी जायेगी। इस अवसर पर पर्यटक आवास गृह, बागेश्वर में 05 दिवसीय ( प्रथम ) राफ्टिंग कैम्प का समापन भी किया गया, जिसमें जनपद के 40 छात्र / छात्राओ द्वारा प्रतिभाग किया गया, छात्र / छात्राओं द्वारा पयार्यावरण के तहत चडिएका मन्दिर में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम किया गया। समापन अवसर मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी, बागेश्वर चन्द्र सिंह इमलाल द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गये।