भारत ने अफगानिस्तान को तीन टन आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं समेत चिकित्सा सहायता के चौथे बैच की सप्लाई आपूर्ति की। जिन्हें काबुल में इंदिरा गांधी अस्पताल को सौंपा गया है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत पूर्व में अफगानिस्तान को चिकित्सा सहायता के तीन शिपमेंट की आपूर्ति कर चुका है, जिसमें कोरोना वैक्सीन की 5,00,000 खुराक और आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं शामिल हैं। मंत्रालय ने बताया कि आने वाले दिनों में हम अफगानिस्तान के लोगों के लिए मानवीय सहायता के अधिक बैचों की आपूर्ति करेंगे, जिसमें दवाएं और खाद्यान्न शामिल हैं।
Related Posts
10 जनवरी करंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर पढ़िए लिंक पर
- admin
- January 10, 2022
- 0