
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां एसएन मेडिकल कॉलेज की आठ मंजिला इमारत में आज अचानक आग धधक गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। इस दौरान आग के बीच में तीमारदार मरीजों को गोद में लेकर वार्ड से बाहर निकले। सूत्रों की मानें तो इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। फिलहाल मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी और राहत व बचाव कार्य जारी है। यह घटना एसएन मेडिकल कालेज की नई बिल्डिंग की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आज दोपहर को यहां आठ मंजिला इमारत से लोगों ने धुआं उठते हुए देखा। इमारत में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। मरीजो को बाहर निकालने में तीमारदारों और कर्मचारियों की सांस फूल गई। फिलहाल अग्निकाण्ड की सूचना पर जिलाधिकारी व एसएसपी के साथ ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है। फिलहाल हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।







