शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में दो झोपड़ियों में आग लग गई। इस आग में चार नाबालिगों समेत तीन सगे भाई-बहन जिंदा जल गए। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बिहार के रहने वाले भादेश्वर दास और रमेश दास की झोपड़ियों में बुधवार रात आग लग गई। रमेश दास के तीन बच्चे नीतू (14), गोलू कुमार (7), शिवम कुमार (6) और उसके रिश्तेदार कालिदास के बेटे सोनू कुमार (17) की आग की चपेट में आने से मौत हो गई।
https://twitter.com/surinderpk/status/1623529571961421826?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1623529571961421826%7Ctwgr%5E3a6e98ae092f97dc6b3b0653d511bb2f5af1010c%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Fnational%2F4-including-3-relatives-burnt-alive-in-himachal-2015395

#आगज़नी#4 बच्चों की जलने से दुःखद मौत @ मुबारकपुर (ऊना ) pic.twitter.com/Yf9BVRSUq3
— surinder (@surinderpk) February 9, 2023
