इस तरह दी सिद्धार्थ-कियारा को बधाई एक्टर रामचरण की RC15 टीम ने

Share Now

नई दिल्ली। सिद्धार्थ और कियारा की शादी के बाद अब फाइनली रिसेप्शन भी संपन्न हो गया है। लगातार खबरों में सिद्धार्थ-कियारा बने रहे और उनकी शादी की चर्चा चलती रही। दोनों ने ही 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में धूम-धाम से अपनी शादी मनाई। दोनों ही कपल इस बंधन में बेहद खुश दिखे। और शादी के बाद अगले ही दिन दोनों ही जैसलमेर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। जिसके बाद उन्होंने अपने करीबियों के साथ रिसेप्शन पार्टी किया जहां पर वो दोनों ही मीडिया से बहुत कम ही मिले-जुले। दिल्ली में हुए रिसेप्शन के बाद बधाइंयों का किस्सा जारी है और अब कल मुंबई में दोनों ने ही शादी की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया। जहां पर हर तरफ से दोनों को बधाई मिली। लेकिन रामचरण की टीम RC15 ने कपल्स को कुछ अलग ही अंदाज़ में बधाई दी यहां हम इसी बारे में बताने वाले हैं।

रामचरण की फिल्म RC15 इस साल की बड़ी फिल्म में से एक है। जिसमें रामचरण के साथ कियारा अडवाणी भी मुख्य भूमिका में दिखने वाली हैं। कियारा आडवाणी फिल्म में लीडिंग लेडी का किरदार निभाने वाली हैं। इस फिल्म को जाने-माने डायरेक्टर शंकर बनाने वाले हैं। इसके अलावा निर्माता दिल राजू इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले हैं। इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक फिल्म है RC15

रामचरण की पूरी टीम ने कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को एक वीडियो बनाकर शादी की बधाई दी जिसे कियारा आडवाणी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और बताया कि ये उनके लिए किसी भी सरप्राइज़ से कम नहीं है। इस वीडियो में RC15 फिल्म के क्रू के साथ डायरेक्टर शंकर, RRR एक्टर रामचरण और निर्माता दिल राजू भी शामिल दिखे और पूरे क्रू के साथ बधाई देते हुए जश्न मनाते दिखे।

पूरी तीन ने सिद्धार्थ और कियारा को उनकी शादी के लिए बधाइयां दी और आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं भेजी। कियारा के लिए एक अलग अनुभव जैसा था इस बीच कियारा और सिद्धार्थ के रिसेप्शन में सितारों का तांता लगा रहा। सलमान खान को लेकर भी खबरें थीं कि वो भी इस इवेंट में पहुंच सकते हैं लेकिन क्योंकि कल बिग बॉस 16 का ग्रांड फिनाले था शायद इस व्यस्तता की वजह से सलमान नहीं पहुंच पाए लेकिन बाकी सितारों ने समां रंगीन कर दिया।


Share Now