मस्जिद में हिंदू कपल की शादी, ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म विवाद के बीच बॉलीवुड सिंगर एआर रहमान ने शेयर किया वीडियो

Share Now

मनोरंजन डेस्क: सुदिप्तो सेन की फिल्म द केरल स्टोरी अपने ट्रेलर रिलीज के बाद से काफी ज्यादा विवादों में चल रही है. इस फिल्म की कहानी है कि केरल में महिलाओं को इस्लाम धर्म में धर्मांतरण कराया गया और फिर गुमराह करके उन्हें आतंकी संगठन में शामिल किया गया. इसी को लेकर विवाद हो रहा है.

फिल्म के मेकर्स पर नफरत फैलाने का आरोप लग रहा है और इस फिल्म को एक प्रोपेगेंडा फिल्म कहा जा रहा है. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी इस पर आपत्ति जताई है. उन्होंने इस फिल्म की कहानी को फर्जी बताया है और कहा कि इस फिल्म को नफरत फैलाने के मकसद से बनाया गया है.

मस्जिद में हिंदू कपल की शादी
द केरल स्टोरी 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. विवाद के बीच बॉलीवुड सिंगर एआर रहमान ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दावा किया गया है कि केरल के एक मस्जिद में एक हिंदू कपल की शादी कराई गई है. वीडियो को शेयर करते हुए रहमान ने लिखा, “शानदार, इंसानियत के लिए प्यार बिना किसी शर्त और उपचार के होना चाहिए.”

 

 

क्या है पूरा मामला?
एआर रहमान ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें दावा किया जा रहा है कि जिस कपल की शादी मस्जिद में हुई है, उनका नाम अंजु और शरत है. अंजु की मां की माली हालत कुछ ठीक नहीं है, जिस वजह से उन्होंने मस्जिद कमेटी से मदद मांगी और कमेटी ने उनकी सहायता की. कमेटी ने मस्जिद में शादी के लिए मंडप सजाया और पूरे हिंदू रीति-रिवाजों के साथ ये शादी संपन्न हुई.

 

 

केरल के अलप्पुझा का मामला
ये मामला केरल के अलप्पुझा का बताया जा रहा है. रहमान के शेयर किए वीडियो के मुताबिक ये शादी अलप्पुझा के चेरुवल्ली जमात मस्जिद में हुई है. बहरहाल, द केरल स्टोरी फिल्म को लेकर हो रहे विवाद के बीच अब ये मामला सुर्खियों में आ गया है. जानकारी दे दें, फिल्म के मेकर्स ने पहले ऐसा दावा किया था कि धर्म बदलने का मामला 32000 महिलाओं के साथ हुआ था, लेकिन फिर इस संख्या को घटाकर तीन कर दिया गया.


Share Now