नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इस वक्त गमला चोरी करने वाले दो युवकों का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो को गुरुग्राम का बताया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो शख्स लग्जरी गाड़ी में आते हैं और फिर फूलों के गमलों के पास गाड़ी को खड़ी करते हैं। एक-एक करके ये दोनों शख्स कई गमलों को उठाते हैं और फिर गाड़ी लेकर रफू चक्कर हो जाते हैं। सड़क पर सजाए गए गमलों को चुराने का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने भी एक्शन में आते हैं गाड़ी सवार युवकों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने गमला चुराने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
गमला चुराने वाला एक आरोपी हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहनलाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों दिल्ली से गुरुग्राम की तरफ लौट रहे थे तभी उनकी नजर सड़क किनारे सजाए गए गमलों पर पड़ी तो इन्होंने गमलों के पास ही अपनी गाड़ी रोक ली। इसके बाद इन दोनों कार सवार युवकों ने कई गमलों को अपनी गाड़ी में डाला और चलते बने। पुलिस ने आरोपी मोहनलाल की गिरफ्तारी गाड़ी के नंबर के आधार पर की है। जांच में पुलिस को पता चला कि गाड़ी हरियाणा के हिसार की है और ये गाड़ी मोहनलाल की पत्नी के नाम पर है। फिलहाल पुलिस ने मोहनलाल को गिरफ्तार कर दूसरे युवक की तलाश शुरू कर दी है।
गुरुग्राम : इसका नाम मनमोहन है और यही गुरुग्राम में गमलों की चोरी करते पकड़ा गया I पुलिस ने पौधे बरामद किए I pic.twitter.com/CHxOBuTgDN
— Pramod Kumar Singh (@SinghPramod2784) March 1, 2023
जी 20 के लिए सजाए गए थे गमले
आपको बता दें कि आज 1 मार्च से गुरुग्राम में जी 20 मीट शुरू हो गया है। इसे लेकर ही गुरूग्राम में मनमोहक सजावट की गई थी। हालांकि इन दोनों कार सवार द्वारा मीट के लिए सजाए गए गमलों को चुराया गया। इधर इस मामले में फेमस यूट्यूबर का नाम भी सामने आया था।
जानकारी के लिए बता दें कि पहले कहा गया कि जिस गाड़ी में ये गमला चोर आए थे वो फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव की है। इसके बाद से ही एल्विश यादव को काफी ट्रोल भी किया गया। हालांकि सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल होने के बाद एल्विश यादव ने सामने आकर बताया कि ये गाड़ी उनकी नहीं है और उनपर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। एल्विश यादव ने ये भी कहा कि उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाने वालों के खिलाफ वो मामला दर्ज कराएंगे।
यहां देखें वीडियो…
लग्जरी गाड़ी में सड़क किनारे रखे फूलों के गमले उठा ले गए शख्स, वीडियो वायरल
गुरुग्राम का बताया जा रहा वीडियो, G-20 समिट के लिए शहर को सजाया गया है #Gurugram #ViralVideo pic.twitter.com/GHqJylXXFY
— News24 (@news24tvchannel) February 28, 2023