नई दिल्ली। उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हत्याकांड में शामिल अरबाज को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। बता दें कि अरबाज कोई और नहीं, बल्कि अतीक का करीबी था। बताया जा रहा है कि यह एनकाउंटर प्रयागराज के नेहरू पार्क स्थित जंगल में किया था। जिसमें अरबाज को मार गिराया गया है। वहीं, पुलिस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुट चुकी है। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। बहरहाल, अब पुलिस इस पूरे मामले में आगामी दिनों में क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में जिस क्रेटा का इस्तेमाल किया गया था, उसे कोई और नहीं, बल्कि अरबाज ही चला रहा था। जिसे अब पुलिस एनकाउंटर में मार चुकी है। अरबाज अतीक अहमद का करीबी बताया जा रहा है। यही नहीं, अरबाज अतीक की गाड़ी भी चलाता था।
#UmeshPal murder case: Accused Arbaz killed in an encounter in UP's Prayagraj pic.twitter.com/wehMh8CDaq
— Neha Singh (@SinNeha19) February 27, 2023
उमेश पाल हत्याकांड में UP पुलिस का एक्शन#UmeshPal #Prayagraj (@PankajAajTak)
— AajTak (@aajtak) February 27, 2023
