देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले माह अक्टूबर में उत्तराखण्ड के दो दिवसीय दौरे पर पिथौरागढ़ आ सकते हैं। खबरों की मानें तो प्रधानमंत्री मोदी 11 अक्टूबर को नारायण आश्रम पहुंचेंगे। प्रदेश भाजपा के सूत्रों के अनुसार पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए तैयारियों में जुटने को कहा है। बताया गया कि प्रधानमंत्री 12 अक्टूबर को ज्योलीकांग जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी कैलास दर्शन के बाद प्रथम गावों के निवासियों से संवाद करेंगे। दोपहर में वह पिथौरागढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे। ये भी समझा जा रहा कि पिथौरागढ़ के बाद प्रधानमंत्री केदारनाथ भी आ सकते हैं।बता दें कि वर्तमान में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के चलते नई दिल्ली में हैं। वह 10 सितंबर तक दिल्ली में ही रहेंगे।
Related Posts
उत्तराखण्ड एसटीएफ को मिली एक और बड़ी सफलता, 35 लाख की धोखाधड़ी का खुलासा
- News Desk
- December 7, 2023
- 0