देहरादून। मसूरी-देहरादून मार्ग स्थित भट्टा गांव में होटल रोटी चाय 7 नाइट के कमरे में एक व्यक्ति के गला रेत कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या में शामिल भाई बहन अब्दुल्ला पुत्र अबुल बशर और कुदरत पुत्री अबुल बशर निवासी-अबुल फजल एन्क्लेव नगर सनम विहार शाहीन बाग दिल्ली को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से मृतक की कार व घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार मसूरी पुलिस को सूचना मिली थी कि मसूरी देहरादून मार्ग पर भट्टा गांव में होटल रोटी चाय 7 नाइट के कमरे में एक व्यक्ति के गला रेत कर हत्या कर दी गई है, जिसपर पर थाना प्रभारी मसूरी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। मौके पर फील्ड यूनिट की टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। घटना की सूचना पर एसएसपी देहरादून दीलीप सिंह कुंवर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा हत्या के खुलासा और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिये घटना टीम गठित कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक द्वारा अपनी आईडी पर ही कमरा जदया गया तथा मृतक के साथ एक लड़का और एक लड़की भी थे। मृतक की आईडी से उसकी शिनाख्त कपिल चौधरी पुत्र सत्य चौधरी निवासी आदर्श नगर रुड़की के रुप में हुयी। पुलिस ने बताया कि घटना के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित किया गया तथा मृतक के भाई रणवीर चौधरी की तहरीर पर थाना मसूरी पर अज्ञात के खिलाफ धारा 302 में मुकदमा दर्ज किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर द्वारा एसपी सीटी सरिता डोबाल और सीओ मसूरी अनिल जोशी के नेतृत्व में एसओजी देहरादून सहित तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने बताया कि गठित पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल पर काम करने वाले व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ की व घटनास्थल तथा आने व जाने वाले मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। जिसमें 9 सिंतबर की सुबह के समय एक कार मे मृतक के साथ एक लड़का व एक लड़की का होटल में आना तथा 10 सिंतबर को तड़के सुबह केवल एक लड़का व एक लड़की का कार से फरार होना जानकारी में आया। सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन से उक्त गाड़ी का नंबर यूके17 बी2632 स्विफ्ट डिजायर तस्दीक हुआ। सीसीटीवी फुटेज को मृतकों के परिजन को दिखाने पर मृतक के परिजनों द्वारा सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रही लडकी की पहचान दिल्ली निवासी कुदरत के रुप में की। जिस पर तत्काल एक टीम को दिल्ली रवाना किया गया, जहां पर उक्त लड़की के अपने भाई अब्दुल्ला के साथ फरार होने की जानकारी मिली। 12 सिंतबर को मुखबीर की सूचना पर घटना में शामिल दोनों अभियुक्तों अब्दुल्ला तथा कुदरत को मृतक की गाड़ी यूके17 बी 2632 के साथ हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा खुद को भाई बहन होना बताया गया। उनकी निशानदेही पर पुलिस द्वारा घटना में इस्तेमाल चाकू व अन्य सामग्री को बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। अभियोग में पुलिस द्वारा धारा 201 की बढ़ोतरी की गयी। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
Related Posts
उत्तराखण्ड में रोडवेज कर्मचारियों का बड़ा ऐलान, क्या होगा चक्काजाम
- News Desk
- September 26, 2023
- 0