देहरादून। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तराखण्ड के दौरे पर हैं। रविवार को वह विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद उनका काफिला केदारनाथ को रवाना हुए। देर शाम राहुल गांधी बाबा केदार की सांयकालीन आरती में शामिल हुए। वह शाम 5ः30 बजे आरती स्थल पर पहुंचे और हाथ जोड़कर बाबा का ध्यान किया। इस दौरान प्रशासन व पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि इस दौरान फोटो खींचने की अनुमति नहीं दी गई और सीमित लोग ही आरती में शामिल हुए। वहीं उन्होंने भक्तों को चाय पिलाकर सेवा भी की। दोपहर दो बजे उनके हेलिकॉप्टर ने केदारनाथ स्थित एमआई-26 हेलिपैड पर लैंड किया। यहां पर कांग्रेस के प्रदेश व जिला स्तरीय नेताओं व पदाधिकारियों ने उनका अभिनंदन करते हुए स्वागत किया। इस मौके पर उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। राहुल गांधी हेलिपैड से मंदिर तक पैदल ही पहुंचे। इस दौरान वह यात्रियों का अभिवादन करते रहे। हेलिपैड से मंदिर परिसर तक पैदल जाते समय उन्होंने लोगों से गर्मजोशी के साथ भेंट करते हुए हाथ मिलाया। वह मंदिर के समीप ही राजस्थान भवन (काबरा निकेतन) पहुंचे। यहां उनके रात्रि प्रवास की व्यवस्था की गई थी।। इस दौरान केदारनाथ तीर्थपुरोहित समाज के लोग उनसे मिले।
Related Posts
ओवैसी ने राहुल गांधी को दी खुली चुनौती, आइए हैदराबाद से मेरे खिलाफ चुनाव लड़िए
- News Desk
- September 25, 2023
- 0